Breaking News

पूरी दुनिया में दिखेगा मोदी सरकार के फैसले का असर

नई दिल्ली। क्या पेट्रोल और डीजल की कारों का जमाना खत्म होने वाला है क्या आपकी अगली कार एक इलेक्ट्रिक कार होगी सरकार तो यही चाहती है, इसलिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने वाली घोषणाएं की हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स अब 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. जिसका फायदा इलेक्ट्रिक कार और ई-बाइक खरीदने वाले लोगों को मिलेगा. लेकिन मोदी सरकार के इस फैसले का फायदा सिर्फ भारतीयों को नहीं मिलेगा, बल्कि पूरी दुनिया पर इसका असर होने वाला है. दरअसल, जलवायु परिवर्तन पर हुए पेरिस समझौते के तहत पूरी दुनिया के औसत तापमान को 2 डिग्री सेल्सियस तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है. एक ढ्ढठ्ठह्लद्गह्म्ठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य श्वठ्ठद्गह्म्द्द4 ्रद्दद्गठ्ठष्4 के अनुसार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2040 तक दुनिया को 60 करोड़ इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की जरूरत होगी और इन गाडिय़ों का एक बहुत बड़ा हिस्सा भारत में मौजूद होगा. तेल की खपत के मामले में भारत, दुनिया में तीसरे नंबर पर है. ऐसे में अगर भारत में इलेक्ट्रिक गाडिय़ों का जमाना आता है तो दुनिया की इकोनॉमी बदल जाएगी.

No comments