Breaking News

श्रम विभाग की योजना को बना लिया था धंधा

- ई-मित्रा संचालक पर धोखाधड़ी का मुकदमा
श्रीगंगानगर। श्रम विभाग की मजदूरों के लिए संचालित योजना को कुछ लोगों ने धंधा बना लिया है। श्रम विभाग के मजदूरों को लाभ दिलाने की योजना में फर्जी लोगों को मजदूर बता कर फार्म भरवा कर अवैध वसूली भी की जाती है।
श्रम विभाग ऐसे फर्जी लोगों को चिन्हित करके आवेदन वापिस लेने की अपील कर चुका है। ऐसे ही एक फर्जीवाड़ा का पुरानी आबादी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रायसिंहनगर तहसील के गांव ठण्डी निवासी निर्मल कुमार पुत्र कृष्ण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पूर्व दीवार ढहने से उसके पिता की मौत हो गई थी। उसके पिता मजदूर थे। ऐसे में उसने अपने एक परिचित के कहने पर श्रीगंगानगर में श्रम विभाग कार्यालय के सामने ई-मित्रा संचालित करने वाले लखविन्द्र सिंह से सम्पर्क किया। लखविन्द्र सिंह ने उसके पिता की मौत होने पर श्रम विभाग से पांच लाख रुपए का मुआवजा दिलाने का झांसा देकर 50 हजार रुपए ले लिए। उसे कोई मुआवजा नहीं मिला। उसने लखविन्द्र सिंह ने अपने 50 हजार रुपए वापिस मांगे, तो उसने देने से इंकार कर दिया। मुकदमे की जांच एएसआई बलजीत ङ्क्षसह कर रहे हैं। गौरतलब है कि शहर के अनेक वार्डो में शिविर लगा कर कुछ ठग लोग गरीब लोगों को गुमराह करके श्रम विभाग की योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फार्म भरवाते हैं और फार्म भरने के बदले में दो से तीन सौ रुपए की वसूली करते हैं। ऐसे लोगों को कई बार वार्डो से खदेड़ा भी गया है।


No comments