Breaking News

पंजाब से पानी घटा, कई नहरें प्रभावित

- रेगूलेशन की बैठक में अधिकारियों से हुई जवाबतलबी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। गंगनहर में अचानक पानी घट जाने से कई नहरें प्रभावित हो गई हैं। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज रेगूलेशन कमेटी की बैठक में किसान नेताओं ने अधिकारियों से इस मामले में जवाबतलबी की। गंगकैनाल के पूर्व प्रोजेक्ट चेयरमैन गुरबलपाल सिंह संधू ने कहा कि इस माह का 2500 क्यूसेक शेयर निर्धारित किया हुआ है। ऐसी स्थिति में किसानों को पानी कम मिल रहा है। अभी 1734 क्यूसेक पानी गंगनहर में रह गया है। इस कारण केके, ईईए, रिडमलसर, करणीजी, जीजी और बीबी, समेजा नहरों की बारियां पिट रही हैं। इनमें से कई नहरों की दो-दो बारियां सूखी जा चुकी हैं। बैठक में अधिकारियों ने निर्णय लिया कि एच नहर यदि पूरी नहीं हुई तो उसको बंद करके केके, ईईए, रिडमलसर नहर में पानी छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न नहरों के अधिकारी व अध्यक्ष उपस्थित थे।


No comments