Breaking News

गद्दों की खरीद में अनियमितता जांच के लिए जयपुर पहुंचे सीएमएचओ

- शासन उप सचिव ने तलब किया है रिकार्ड
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नसबंदी शिविर में महिलाओं के उपयोग के लिए गद्दों की खरीद में अनियमितता के आरोप में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरु की है। पूर्व सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल पर अपने कार्यकाल के दौरान अनियमितता करने का आरोप है। इस मामले में बुधवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल रिकार्ड लेकर जयपुर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार डॉ. नरेश बंसल पर नसबंदी शिविर में महिलाओं के उपयोग के लिए 650 गद्दों की खरीद में अनियमितता का आरोप है। इसकी शिकायत मिलने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप शासन सचिव संजय कुमार ने विशिष्ट शासन सचिव एवं चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। उप शासन सचिव ने गत दिवस पत्र द्वारा डॉ. नरेश बंसल को आदेशित किया था कि वे जांच के लिए 30 जुलाई को सुबह 11 बजे जयपुर में चिकित्सा शिक्षा के निदेशालय के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखें। साथ ही मामले में जांच के लिए गंगानगर सीएमएचओ से संबंधित रिकार्ड मांगा गया है। बुधवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल उक्त रिकार्ड लेकर जयपुर पहुंचे। उनके साथ सहायक लेखाधिकारी के भी जयपुर पहुंचने की जानकारी है। प्रयास करने के बावजूद सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल से सम्पर्क नहीं हो पाया।


No comments