फीमेल वार्ड में बैड से अधिक पहुंचे रोगी
- कइयों को नहीं मिले बैड्स
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय के फीमेल सर्जिकल वार्ड में बैड संख्या की तुलना में अधिक रोगी उपचाराधीन हैं। इसके चलते कई रोगियों को बैड्स उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। रोगी के परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई है।
सूचना मिलने पर पीएमओ ने व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए हंै।
सदभावना नगर निवासी अमृतलाल ठक्कर ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह अपनी पत्नी सत्या देवी को पित्ते में पथरी के उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर आया था। बाद में उसे फीमेल सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। यहां बैड्स की तुलना में रोगी ज्यादा हैं। एक बैड पर 3 से 4 रोगी महिलाएं लेटी हैं। बैड नहीं मिलने पर स्टाफ से कहा तो उसने घर से चारपाई लाने की बात कही। ठक्कर के अनुसार यहां पीने का पानी भी नहीं है। गर्मी में रोगी परेशान हैं। इस बारे में अवगत करवाने पर पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने जल्द व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए हंै।
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय के फीमेल सर्जिकल वार्ड में बैड संख्या की तुलना में अधिक रोगी उपचाराधीन हैं। इसके चलते कई रोगियों को बैड्स उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। रोगी के परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई है।
सूचना मिलने पर पीएमओ ने व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए हंै।
सदभावना नगर निवासी अमृतलाल ठक्कर ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह अपनी पत्नी सत्या देवी को पित्ते में पथरी के उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर आया था। बाद में उसे फीमेल सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। यहां बैड्स की तुलना में रोगी ज्यादा हैं। एक बैड पर 3 से 4 रोगी महिलाएं लेटी हैं। बैड नहीं मिलने पर स्टाफ से कहा तो उसने घर से चारपाई लाने की बात कही। ठक्कर के अनुसार यहां पीने का पानी भी नहीं है। गर्मी में रोगी परेशान हैं। इस बारे में अवगत करवाने पर पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने जल्द व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए हंै।
No comments