Breaking News

लूट के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा, जेल में होगी शिनाख्त परेड

चूनावढ़  (एसबीटी)। पुलिस ने लूट के तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब जेल में आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। शिनाख्त परेड के बाद आरोपियों को रिमांड पर लिया जायेगा।
थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि 12 जुलाई को परिवादी राधेश्याम पुत्र मूलचंद गोस्वामी निवासी मक्कासर हनुमानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी में ब्रांच मैनेजर है। वह दुकानदारों से रोजाना कलेक्शन करने के लिए केसरीसिंहपुर से चुनावढ़ तक बाइक से जा रहा था। उसके पास बैग में एक लाख 23 हजार 819 रुपए थे। रास्ते में गांव डबवाली के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उसे रोक लिया। उसे धमकाते हुए बैग छीन लिया और केसरीसिंहपुर की तरफ फरार हो गये। इस वारदात को अंजाम देने के आरोप में एकम सिंह उर्फ गुरसेवक सिंह पुत्र मलकीत सिंह मजबी सिख निवासी लालवाई 51 एफएफ श्रीकरनपुर, सोनू पुत्र पृथ्वी सिंह जाट निवासी 6 एफ रड़ेवाला करणपुर व मंगल सिंह पुत्र मलकीत सिंह मजबी सिख निवासी 51 एफएफ लालवाई श्रीकरणपुर को को गिरफ्तार कर लिया। मंगल सिंह ने परिवादी राधेश्याम की रैकी की थी। आरोपियां ने पूछताछ में पीलीबंगा-सूरतगढ़ बाईपास पर वीसी कर्मचारियों के साथ 80000 रुपयों की लूट की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। आरोपियों की शिनाख्त परेड के बाद रिमांड पर लिया जायेगा।


No comments