जिले में इस बार 12 नई पंचायतें बनेंगी
- दो नई पंचायत समितियों के बनने की संभावना
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। राज्य सरकार के आदेशानुसार पंचायती राज विभाग ने पंचायतों व पंचायत समितियों के परिसिमांकन को लेकर कार्यवाही शुरू कर रखी है। 29 जुलाई तक पंचायतों व पंचायत समितियों को लेकर प्रस्ताव भिजवाए जाने हैं।
इसके बाद प्रशासन अपने स्तर पर आपत्तियां लेगा और उसकी सुनवाई करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 6500 से अधिक है, उनका पुनर्गठन किया जा सकता है।
श्रीगंगागनर जिले में ऐसी 12 पंचायतें हैं, जिनकी जनसंख्या 6500 से अधिक है। सूत्रों का कहना है कि इस हिसाब से 12 नई पंचायतें बन जाएंगी। आने वाले पंचायत चुनावों में 12 नए सरपंच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ पंचायत समिति ऐसी हैं, जिनमें 40 से अधिक ग्राम पंचायतें हैं, नियमानुसार 40 से अधिक पंचायतों वाली पंचायत समितियों के पुनर्गठन के प्रस्ताव लिए जा रहे हैं।
इन दोनों पंचायत समितियों में दो पंचायत समितियां और बनाई जा सकती हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों, विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार प्रस्ताव बनाकर भेजे जा रहे हैं। जिस पर प्रशासन अंतिम निर्णय लेगा।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। राज्य सरकार के आदेशानुसार पंचायती राज विभाग ने पंचायतों व पंचायत समितियों के परिसिमांकन को लेकर कार्यवाही शुरू कर रखी है। 29 जुलाई तक पंचायतों व पंचायत समितियों को लेकर प्रस्ताव भिजवाए जाने हैं।
इसके बाद प्रशासन अपने स्तर पर आपत्तियां लेगा और उसकी सुनवाई करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 6500 से अधिक है, उनका पुनर्गठन किया जा सकता है।
श्रीगंगागनर जिले में ऐसी 12 पंचायतें हैं, जिनकी जनसंख्या 6500 से अधिक है। सूत्रों का कहना है कि इस हिसाब से 12 नई पंचायतें बन जाएंगी। आने वाले पंचायत चुनावों में 12 नए सरपंच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ पंचायत समिति ऐसी हैं, जिनमें 40 से अधिक ग्राम पंचायतें हैं, नियमानुसार 40 से अधिक पंचायतों वाली पंचायत समितियों के पुनर्गठन के प्रस्ताव लिए जा रहे हैं।
इन दोनों पंचायत समितियों में दो पंचायत समितियां और बनाई जा सकती हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों, विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार प्रस्ताव बनाकर भेजे जा रहे हैं। जिस पर प्रशासन अंतिम निर्णय लेगा।
No comments