Breaking News

लोहा मंडी के व्यापारियों में विवाद

- परस्पर मुकदमे दर्ज
श्रीगंगानगर। पुरानी धानमंडी की लोहा मंडी में बेसमेंट निर्माण को लेकर व्यापारियों में विवाद यथावत है। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर मुकदमे दर्ज किए हैंै।
जानकारी के अनुसार लोहा मंडी में विजय आयरन स्टोर का दुकानदार बेसमेंट का निर्माण करवा रहा है। इस पर पड़ौसी दुकानदार अमित खारीवाल ने एतराज जताया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। 166 गोल बाजार निवासी अमित खारीवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पड़ौसी दुकानदार रूपचंद अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल विजय आयर स्टोर ने उसकी दुकान में घुस कर मारपीट की। दूसरी तरफ परस्पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए हिमांशु अग्रवाल निवासी 120 जी ब्लॉक ने रिपोर्ट दी कि पंकज खारीवाल, अमित खारीवाल व दो अन्य ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट की और पांच हजार रुपए छीन लिए।


No comments