Breaking News

रावला क्षेत्र में टिड्डियों का जमावड़ा, विभाग ने शुरू की स्प्रे

- पाकिस्तान से रोज उड़कर आती हैं सीमावर्ती क्षेत्र में
श्रीगंगानगर। पिछले कई दिनों से जहां बीकानेर क्षेत्र में टिड्डियों के आने का सिलसिला बना हुआ है।
कृषि विभाग लगातार कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा है। ऐसी स्थिति में अब श्रीगंगानगर जिले के दूरवर्ती कस्बे रावला के कई गांवों में टिड्डियों का जमावड़ा हो गया है।
रात्रि को काफी क्षेत्रफल में यहां टिड्डियां आईं, जिसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब तक टिड्डियों फसलों और पेड़ों पर बैठ चुकी थीं। अधिकारियों ने कहा कि अलसुबह ही इन पर छिड़काव किया जाएगा ताकि उडऩे से पहले इन्हें नष्ट किया जा सके।
आज रावला के 11 केपीडी, 4 केपीडी क्षेत्रों में कृषि विभाग के अधिकारियों ने छिड़काव शुरू कर दिया। जिससे काफी संख्या में टिड्डियां मारी गई। हालांकि अभी भी लगातार टिड्डियां आ रही हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज काफी क्षेत्रफल में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।


No comments