Breaking News

वल्र्ड कप के फाइनल मैच में घुसी महिला स्ट्रीकर, मैदान पर उतारने लगी कपड़े

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया. सांसें थाम देने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में  इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है और इतिहास रचा. उधर, मैच के दौरान एक महिला स्ट्रीकर ने मैदान पर जाकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया. दरअसल, महिला ब्लैक स्विमसूट पहने हुए थी और वह दर्शकों के स्टैंड से कूदकर पिच की तरफ दौडऩे लगी और अपने कपड़े उतारने की कोशिश करने लगी थी.


No comments