Breaking News

सरकार को 50 हजार करोड़ रुपये देगा क्रक्चढ्ढ!

-जालान समिति कर सकती है सिफारिश
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति केंद्रीय बैंक की आकस्मिक निधि (कॉन्टिन्जेंसी फंड) से 50,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को देने की सिफारिश कर सकती है. यह समिति आरबीआई के आरक्षित पूंजी निधि के आकार की जांच-पड़ताल कर रही है. समिति अपनी रिपोर्ट इस सप्ताह आरबीआई को सौंपेगी. गौरतलब है कि यह मसला काफी संवेदनशील रहा है. केंद्र सरकार रिजर्व बैंक के फंड से धन हासिल करना चाहती है, जबकि कई वर्गों में इसको लेकर विरोध है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईसीएफ (आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क) समिति के सदस्यों द्वारा प्राप्त फॉर्मूले के अनुसार 50,000 करोड़ रुपये हस्तांतरण का सुझाव दिया जा सकता है.

No comments