Breaking News

वार्ड 39 में बिगड़ी सफाई व्यवस्था से रोष

- लोगों ने कलक्टर को ज्ञापन दे बताई समस्या
श्रीगंगानगर। वार्ड नम्बर 39 में सफाई व्यवस्था बिगडऩे से लोगो में रोष व्याप्त है। समस्या समाधान के लिए वार्डवासियों ने अब जिला कलक्टर से गुहार लगाई है। इस संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है। आकाश, रमेश, दर्शन सिंह, जतिन सोनी, त्रिलोक सिंह, साहिल, पवन, बहादुर सिंह, जोतराम आदि वार्डवासियों के दिए ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड में काफी लंबे समय से सफाई व्यवस्था नहीं है।
परिषद के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन सुनवाई नहींं हुई। पूरे वार्ड में जगह -जगह गंदगी के ढेर पड़े हैं व नालियां सिल्ट से भरी हंै। कचरा पाइंट से भी कचरे का लंबे समय से उठाव नहीं होने पर बहुत ज्यादा बदबू रही है।
 इससे मोहल्लावासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गम्भीर बीमारियां फैलने का डर है। जिला कलेक्टर से परिषद के  सम्बन्धित अधिकारी को
मौके पर भेज कर तुरंत समस्या समाधान की मांग की गई है।


No comments