सूरतगढ़ थर्मल की सातवीं और आठवीं इकाई के लिए 1241.35 करोड़ मंजूर
श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660-660 मेगावाट की सातवीं एवं आठवीं इकाई की बढ़ी हुई लागत 1241 करोड़ 35 लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृत किया है। साथ ही उन्होंने बढ़ी हुई लागत के 20 प्रतिशत के समतुल्य राशि 248 करोड़ 27 लाख रुपए जमा पूंजी में राज्य सरकार की हिस्सेदारी के रूप में देने की स्वीकृति भी प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों इकाइयों का कार्य 7 हजार 920 करोड रुपए की लागत से पूर्ववर्ती सरकार के समय वर्ष 2016 में पूरा होना था, लेकिन कार्य समय पर पूरा नहीं होने के कारण इनकी लागत 1241 करोड़ 35 लाख रुपए बढाकर 9 हजार 161 करोड़ 35 लाख रुपए हो गई।
इस स्वीकृति के बाद उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों इकाइयों का कार्य जल्द पूरा होगा और इसी वर्ष इनसे वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों इकाइयों का कार्य 7 हजार 920 करोड रुपए की लागत से पूर्ववर्ती सरकार के समय वर्ष 2016 में पूरा होना था, लेकिन कार्य समय पर पूरा नहीं होने के कारण इनकी लागत 1241 करोड़ 35 लाख रुपए बढाकर 9 हजार 161 करोड़ 35 लाख रुपए हो गई।
इस स्वीकृति के बाद उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों इकाइयों का कार्य जल्द पूरा होगा और इसी वर्ष इनसे वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो सकेगा।
No comments