मार्केट को रीपो रेट में 0.50त्न कटौती होने की उम्मीद
नई दिल्ली। 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड पर यील्ड 20 महीने के निचले स्तर पर जाने के साथ इंडियन बॉन्ड मार्केट का परफॉर्मेंस जीडीपी के लिहाज से बड़े देशों के बीच सबसे अच्छा हो गया है। पिछले एक महीने में इंडिया के 10 साल के बॉन्ड पर यील्ड 56 बेसिस पॉइंट्स घटकर 6.33त्न पर आ गई है। यह पिछले ढाई वर्षों का इसका सबसे निचला स्तर है। अप्रैल में यह 7.47 प्रतिशत के अपने पीक पर थी और वहां से इसमें 130 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आ चुकी है। ब्राजील, इंडोनेशिया, थाईलैंड और मलेशिया जैसे दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स के 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड्स पर यील्ड इस एक महीने में 54-90 बेसिस पॉइंट्स घटी है। इंडिया में बॉन्ड यील्ड में आई गिरावट से इस बात की संभावना बढ़ी है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) निकट भविष्य में ब्याज दरों में कमी कर सकता है। 10 साल के बॉन्ड और आरबीआई के रीपो रेट के बीच का अंतर यानी टर्म प्रीमियम 58 बेसिस पॉइंट्स पर है, जबकि इसका लॉन्ग टर्म स्प्रेड 70 बेसिस पॉइंट्स का है।
No comments