'वंदे मातरमÓ वाले बयान को लेकर गिरिराज सिंह को कोर्ट से मिली बड़ी राहत
नई दिल्ली। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में गिरिराज सिंह को जमानत दे दी है। दरअसल, गिरिराज सिंह की तरफ से बेगूसराय सीजीएम कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी, जिसे फौरी तौर पर सुनने के बाद न्यायालय ने उनको जमानत दी। चौथे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बेगूसराय आए थे। बेगूसराय से ही बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने अमित शाह के मंच से वंदे मातरम बोलने को लेकर एक बयान दिया था। बयान में गिरिराज सिंह ने कहा था कि राजद उम्मीदवार जब दरभंगा जाते हैं तो वहां वंदे मातरम बोलने से इनकार करते हैं और अब बेगूसराय में वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि हमारे नाना-दादा तो मरकर सिमरिया में प्रवाहित हो गए।
उन्होंने कहा था कि हमारे नाना-दादा तो मरकर सिमरिया में प्रवाहित हो गए।
No comments