Breaking News

कटनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में महिला यात्री पर एसिड अटैक, आरोपी फरार

नई दिल्ली। कटनी रेलवे स्टेशन में एसिड अटैक में झुलसी महिला का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगा दी गयी हैं. कटनी के साउथ स्टेशन में जबलपुर अम्बिकापुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला के ऊपर अचानक एक अज्ञात युवक ने एसिड फेंक दिया. हमले में महिला बुरी तरह झुलस गयी. साथ बैठे अन्य यात्री भी तेज़ाब की चपेट में आ गए.घटना की जानकारी जीआरपी को लगते ही उसने पीडि़त महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जबलपुर अंम्बिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन की डी 1 बोगी में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर का एक परिवार सफर कर रहा था. ट्रेन में मां,बेटी और बेटी का 5 साल का बेटा सवार थे. ये परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने जबलपुर जा रहा था. ट्रेन जैसे ही कटनी साउथ स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफॉर्म पर पहुंची,तभी एक अज्ञात युवक तेज़ी से इस परिवार की ओर लपका और विवाहित बेटी पर तेज़ाब से भरी पूरी बोतल उड़ेल दी. महिला बुरी तरह से झुलस गयी. ट्रेन में चीख़-पुकार मच गयी. कोई कुछ समझ पाात उससे पहले ही आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.

No comments