Breaking News

बैंक डकैती में भी माहिर है फिरौती मांगने वाले हार्डकोर अपराधी

श्रीगंगानगर। शहर के एक कारोबारी को वाट्सअप कॉल करके फिरौती की रकम मांगने के आरोप में जवाहरनगर पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों युवक हार्डकोर अपराधी हैं। एक युवक ने अपनी गैंग के साथ राजस्थान व उत्तर प्रदेश में कई बैंक डकैती की। पूछताछ में युवक ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि के रजत सिडाना को कॉल करके फिरौती की रकम मांगने के मामले में गिरफ्तार जगसीर सिंह उर्फ जस्सा सिंह हरविन्द्र सिंह उर्फ हरजिन्द्र सिंह भिंदा सिंह को अदालत में पेश करके 8 मई तक रिमांड पर लिय गया है। दोनों राजस्थान, पंजाब व यूपी के हार्डकोर अपराधी हैं।
पूछताछ के दौरान हरविन्द्र सिंह ने खुलासा किया कि उसने अपनी गैंग के साथ करीब चार वर्ष पूर्व हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पंडितावाली में स्थित बैंक में डकैती की थी। इस बैंक ने उन्होंने पिस्तोल की नोक पर करीब आठ लाख रुपए की नगदी लूट ली थी। इस मुकदमे में लुटेरों का पता नहीं चल पाया था। पीलीबंगा पुलिस को आज भी उन लुटेरों की तलाश है।
थाना प्रभारी कौशिक ने बताया कि हरविन्द्र सिंह ने बीकानेर जिले के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में गांव बरसलपुर में बैंक में 3 लाख 60 हजार रुपए की नगदी लूटी थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कई बैंकों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। भिंदा सिंह द्वारा डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार करने पर संबंधित थानों की पुलिस को सूचना दी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बठिण्डा जेल में होने के कारण भिंदा सिंह व जगसीर ङ्क्षसह ने जेल से मोबाइल का उपयोग करते हुए फिरौती की रकम मांगने का धंधा शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि जगसीर सिंह उर्फ जस्सा सिंह व यूपी के कानपुर जिले के हरविन्द्र सिंह के रूप में हुई। दोनों आरोपी बठिण्डा जेल में बंद थे। इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर श्रीगंगानगर लाया गया है।


No comments