प्रत्याशी के परवान पर आए विरोध ने छुड़ाए पसीने
- नुकसान की आशंका ने उड़ाई नींद
श्रीगंगानगर। भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल के गृह क्षेत्र, रायसिंहनगर में परवान पर आए विरोध ने उनके और पार्टी के पसीने छुड़ा दिए हैं। मतदान का समय सिर पर है और विरोध है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा, इस प्रतिकूल स्थिति ने भाजपा खेमे की नींद उड़ा दी है। रायसिंहनगर में विरोध का आलम यह है कि बाजार बंद तक का आह्वान हो चुका है।
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में इस बार कांग्रेस और भाजपा में कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। आठों संसदीय क्षेत्र में किसी के आगे तो किसी के पीछे के अपने-अपने कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में एक-एक वोट की कीमत समझने वाले किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते क्योंकि उनको मालूम है कि कोई छोटी सी बात उलटी पडऩे की स्थिति में चुनाव परिणाम में उलटफेर करने वाली साबित हो सकती है।
राजनीति के जानकारों के अनुसार चुनावी रण में मुकाबले में माने जाने वाले उम्मीदवार के लिए उसका गृह क्षेत्र सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। इससे निकलने वाली बयार पूरे संसदीय क्षेत्र में बहार लाने में भूमिका निभाती है तो प्रहार करने वाली भी साबित हो सकती है। प्रत्याशी का घर मजबूत है या नहीं? सवाल भी आम तौर पर किया जाता है। घर मजबूत होने पर पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है और मजबूत नहीं होने पर आत्मविश्वास डगमगाए बिना नहीं रहता।
सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी और उनके प्रमुख रणनीतिकार रायसिंहनगर में हुए नुकसान की भरपाई के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें वहां के पार्टी के एक कद्दावर नेता का विरोध कोढ़ में खाज साबित हो रहा है। रायसिंहनगर सहित बाकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जो-जो रूठे हैं, उनको मनाने के प्रयास निहालचंद की तरफ से बढ़ाए गए हैं। अब यह तो समय बताएगा कि कौन मानते हैं और कौन वोटों में सेंध लगाते हैं।
प्रस्तावित सभा ने बढ़ाई परेशानी
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में रायसिंहनगर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभा प्रस्तावित है। कांग्रेस के उम्मीदवार मास्टर भरतराम मेघवाल के समर्थन में इन नेताओं का हनुमानगढ़ टाउन में भी जन सभा का कार्यक्रम बन रहा है। रायसिंहनगर पहले ही निहालचंद विरोधी अभियान के चलते न केवल सुर्खियों में आया हुआ है, भाजपा के लिए सिरदर्द बन गया है। ऐसी सूरत में कांग्रेस की बड़ी सभा भाजपाई उम्मीदवार के गृह क्षेत्र में गूंजे विरोध के स्वर को पूरे संसदीय क्षेत्र में और फैलाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।
कई दिनों से चल रही है गहमागहमी
रायसिंहनगर में निहालचंद मेघवाल के विरोध की गहमागहमी कई दिनों से चल रही है। वहां निहालचंद चोपड़ो अभियान चल रहा है। इससे जुड़े लोगों पर हमला हो चुका है। आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार के कथित समर्थकों ने यह हमला किया है। इस आरोप में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है लेकिन हमले के विरोध में काफी लोग एकजुट हुए हैं। वे बाजार बंद का आह्वान तक कर चुके हैं। पुलिस ने दवाब के चलते दो जनों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी शुरू की है।
श्रीगंगानगर। भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल के गृह क्षेत्र, रायसिंहनगर में परवान पर आए विरोध ने उनके और पार्टी के पसीने छुड़ा दिए हैं। मतदान का समय सिर पर है और विरोध है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा, इस प्रतिकूल स्थिति ने भाजपा खेमे की नींद उड़ा दी है। रायसिंहनगर में विरोध का आलम यह है कि बाजार बंद तक का आह्वान हो चुका है।
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में इस बार कांग्रेस और भाजपा में कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। आठों संसदीय क्षेत्र में किसी के आगे तो किसी के पीछे के अपने-अपने कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में एक-एक वोट की कीमत समझने वाले किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते क्योंकि उनको मालूम है कि कोई छोटी सी बात उलटी पडऩे की स्थिति में चुनाव परिणाम में उलटफेर करने वाली साबित हो सकती है।
राजनीति के जानकारों के अनुसार चुनावी रण में मुकाबले में माने जाने वाले उम्मीदवार के लिए उसका गृह क्षेत्र सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। इससे निकलने वाली बयार पूरे संसदीय क्षेत्र में बहार लाने में भूमिका निभाती है तो प्रहार करने वाली भी साबित हो सकती है। प्रत्याशी का घर मजबूत है या नहीं? सवाल भी आम तौर पर किया जाता है। घर मजबूत होने पर पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है और मजबूत नहीं होने पर आत्मविश्वास डगमगाए बिना नहीं रहता।
सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी और उनके प्रमुख रणनीतिकार रायसिंहनगर में हुए नुकसान की भरपाई के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें वहां के पार्टी के एक कद्दावर नेता का विरोध कोढ़ में खाज साबित हो रहा है। रायसिंहनगर सहित बाकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जो-जो रूठे हैं, उनको मनाने के प्रयास निहालचंद की तरफ से बढ़ाए गए हैं। अब यह तो समय बताएगा कि कौन मानते हैं और कौन वोटों में सेंध लगाते हैं।
प्रस्तावित सभा ने बढ़ाई परेशानी
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में रायसिंहनगर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभा प्रस्तावित है। कांग्रेस के उम्मीदवार मास्टर भरतराम मेघवाल के समर्थन में इन नेताओं का हनुमानगढ़ टाउन में भी जन सभा का कार्यक्रम बन रहा है। रायसिंहनगर पहले ही निहालचंद विरोधी अभियान के चलते न केवल सुर्खियों में आया हुआ है, भाजपा के लिए सिरदर्द बन गया है। ऐसी सूरत में कांग्रेस की बड़ी सभा भाजपाई उम्मीदवार के गृह क्षेत्र में गूंजे विरोध के स्वर को पूरे संसदीय क्षेत्र में और फैलाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।
कई दिनों से चल रही है गहमागहमी
रायसिंहनगर में निहालचंद मेघवाल के विरोध की गहमागहमी कई दिनों से चल रही है। वहां निहालचंद चोपड़ो अभियान चल रहा है। इससे जुड़े लोगों पर हमला हो चुका है। आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार के कथित समर्थकों ने यह हमला किया है। इस आरोप में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है लेकिन हमले के विरोध में काफी लोग एकजुट हुए हैं। वे बाजार बंद का आह्वान तक कर चुके हैं। पुलिस ने दवाब के चलते दो जनों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी शुरू की है।
No comments