Breaking News

हॉकर की पीट-पीट कर हत्या

- अल सुबह हुई घटना
गजसिंहपुर। आज सुबह इलाके में मोटरसाइकिल पर अखबार बांट रहे एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हमलावर अज्ञात बताए जाते हैं। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक 28 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र नानक दास अरोड़ा निवासी वार्ड नम्बर 8 गजसिंहपुर था। वह आज सुबह करीब पांच बजे घर से बाइक लेकर अखबार बांटने निकला था। गांव पीरांवाली पुल पर उसका मोटरसाइकिल पास में खड़ा था। पास में भूपेन्द्र अरोड़ा का रक्तरंजित शव पड़ा था। उसके सिर में चोटें लगी हुई हैं। ऐसे में आशंका है कि अज्ञात युवकों ने भूपेन्द्र अरोड़ा पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीरांवाली पुल के निकट युवक की लाश होने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और शव को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त होने पर उसके परिजनों को अस्पताल में बुलाया गया। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का संदेह जताया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों से रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। गौरतलब है कि भूपेन्द्र अरोड़ा रोजना मोटरसाइकिल पर ग्रामीण क्षेत्रों में अखबार बांटने जाता था। पुलिस भूपेन्द्र अरोड़ा के मोबाइल को खंगाल कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी जानने का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


No comments