सीवरेज कार्य की गुणवत्ता पर सवाल
श्रीगंगानगर। एल एण्ड टी की और से सूरतगढ़ रोड के पास हाकम मारूति गैरेज वाली गली में चल रहे सीवरेज कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिस इलाके में सीवरेज लाइन डाली जा रही है, वहां के लोगों ने पाइप लाइन की क्वालिटी पर संदेह जताया है। साथ ही पाइप लाइन डाले जाने के तरीके पर भी एतराज जताया है। पूर्व पीएमओ डॉ. ओपी गोयल ने बताया कि एलएण्डटी की और से 12-13 फीट गहराई पर एक फुट डाया की पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइप लाइन डालकर केवल मिट्टी से उसे कवर किया जा रहा है। जिससे पाइप लाइन की लाईफ को लेकर संशय पैदा हो रहा है। केवल मिट्टी में दबी पाइप भारी वाहनों के दबाव के कारण लीक होती रहेगी। डॉ. ओपी गोयल का सुझाव है कि सीवरेज कार्य कर रही कम्पनी को पाइप लाइन को गहराई में ही ठोस मैटिरियल से कवर करना चाहिए, ताकि इसके टूटने, दबने का रिस्क नहीं रहे।
No comments