Breaking News

जैतसर क्षेत्र में चुनावी हलचल शून्य

जैतसर। श्रीगंगानगर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन ही शेष  रह गए  हैं। लेकिन  कस्बे मे  राजनीतिक दल, कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पुरी ताकत लगाने  के  बाद  भी चुनावी  माहौल नही  बना पाए । लोकसभा आम चुनाव  के दौरान  आज शाम 6 बजे  चुनावी प्रचार  बंद  हो जाएगा । लेकिन कस्बे मे   लोकसभा चुनाव को लेकर  अभी  तक कोई महौल नही दिखाई  दे रहा है ।

No comments