Breaking News

शनिदेव हुए वक्री, साढ़े चार महीने चलेंगे टेढ़ी चाल

- विभिन्न राशियों के जातकों पर पड़ेगा अलग-अलग प्रभाव
श्रीगंगानगर। न्याय के देवता शनि देव ने मंगलवार शाम चार बजे  वक्री हो गए। वक्री होकर शनि देव टेढ़ी चाल चलने लगे हैं। अब शनि विभिन्न राशियों के जातकों पर अलग अलग ढंग से प्रभावित करेंगे।
पंडितों के अनुसार नवसंवत्सर के राजा होने के कारण शनि का वक्री होना सत्ता और राजनीति में बदलाव का संकेत देने वाला है।  भागवताचार्य पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि शनिदेव करीब साढ़े चार महीने तक वक्री रहेंगे। इसके बाद 18 सितंबर को रात 2.06 बजे मार्गी होकर अपनी सीधी चाल में आ जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र में शनि के वक्री होने को महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जाता है।
उन्होंने बताया कि शनि देव न्याय के अधिपति हैं। इसलिए उनकी वक्री अवस्था में न्यायिक क्षेत्रों मेंं परिवर्तन नजर आएगा। जमीन-जायदाद की कीमतों का ग्राफ नीचे जाएगा। शनि देव को कर्म, सेवा, नौकरी और लोकतांत्रिक संस्थाओं का कारक माना जाता है। इसलिए वह कॅरियर एवं आजीविका को भी प्रभावित करेंगे। प्रकृति और मौसम को भी शनिदेव प्रभावित करेंगे।


No comments