Breaking News

दो दिन पहले ठीक की गई पाइप लाइन फिर लीक

श्रीगंगानगर। जलदाय विभाग की ओर से दो दिन पहले जिस पाइप लाइन की मरम्मत की गई थी, वह सोमवार सुबह फिर से लीक हो गई।
जलदाय विभाग से डीएवी स्कूल व कृषि विभाग होते हुए हिंदुमलकोट रोड जाने वाले रास्ते पर एमाइनर पुलिया से पहले दो दिन पहले जलदाय विभाग की मुख्य पाइप लाइन लीक हो गई थी। इस पाइप लाइन को उसी दिन ठीक कर लिकेज बंद कर दी गई थी। सोमवार सुबह वहां से गुजरने वाले लोगोंने फिर से पाइप लाइन से पानी का रिसाव होते देखा। इस बारे में विभाग के अधिशाषी अभियंता वीके जैन को भी बताया गया। जैन का कहना है कि पाइप लाइन परसों ही ठीक कर दी गई थी। अब यदि दुबारा पाइप लाइन लीक होने की बात है तो, तकनीकी टीम को मौके पर भेज कर चैक करवा लेंगे। पाइप लाइन टूटने और पानी के रिसाव से हाल ही में बनी सड़क को भी नुकसान हो रहा है।


No comments