Breaking News

कलेक्ट्रेट पर किसानों को टैंट लगाने से रोका

- कई देर की जद्दोजहद के बाद धरने पर बैठे किसान
श्रीगंगानगर। आबियाना वसूली को लेकर किसानों की काटी जा रही बारी तथा ऋण वसूली के मामले में कुर्की बंद करने सहित कई मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट पर विभिन्न किसान संगठनों में टैंट लगाकर धरना देना चाहा। लेकिन पुलिस ने उन्हें टैंट नहीं लगाने दिया। यहां पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल, अखिल भारतीय किसान सभा के विजय रेवाड़, किसान दल के रघुवीर ताखर सहित अनेक किसानों ने कहा कि वे कलेक्ट्रेट पर धरना लगाएंगे। यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। इस पर पुलिस ने कहा कि टैंट लगाने की अनुमति लेनी होगी। इसके बाद एसडीएम मुकेश बारहट व पुलिस अधिकारियों ने भी आकर किसानों से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर टैंट लगाकर धरना लगा दिया गया।


No comments