Breaking News

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 348.76 अंकों की तेजी के साथ 9.16 बजे 39,160.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 114.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,771.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार के दौरान, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ऑयल, एचपीसीएल, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में तेजी देखी गई थी। हालांकि, खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 74.73 अंकों की बढ़त के साथ 38,886.12 अंकों पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 11,682.30 के स्तर पर था। निफ्टी के 31 शेयरों में तेजी दिखी वहीं 19 शेयरों में गिरावट देखी गई।
इन शेयरों में रही तेजी: जील, एल एंड टी, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, ओएनजीसी, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और एनटीपीसी मुनाफावसूली के कारण गिरावट का शिकार हुए हैं।


No comments