Breaking News

जेल में बंद कुख्यात भूरा का नया फेसबुक अकाउंट आया सामने

-खुद को बताया प्रॉपर्टी डीलर
अमृतसर। पंजाब की जेल में बैठकर फेसबुक चला रहे बदमाश अमित मलिक उर्फ भूरा ने अपने नए अकाउंट पर खुद का प्रोफेशन प्रॉपर्टी डीलर बताया है। बदमाश ने 21 अप्रैल को बने इस अकाउंट पर चार फोटो अपलोड की है हालांकि एक फोटो नई है बाकी सब पहले से उसके नाम से चले आ रहे तीन अन्य अकाउंट में भी अपलोड की गई है। अब सवाल ये ही है कि फेसबुक अकाउंट भूरा खुद संचालित कर रहा है या फिर उसके नाम से कोई दूसरा फेसबुक अकाउंट पर सक्रिय है। उत्तराखंड के इतिहास में पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाला बदमाश अमित मलिक उर्फ भूरा ही अब तक का सबसे बड़ा इनामी अपराधी रहा है। बागपत में उत्तराखंड पुलिस की अभिरक्षा से स्वचलित हथियार लेकर फरार हुए भूरा पर उस वक्त तीन राज्यों ने 11 लाख का इनाम रखा था, लेकिन वह नाटकीय ढंग से पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा था। अब भी वह पंजाब की ही जेल में है।

No comments