मनीष सिसोदिया को चुनाव आयोग का नोटिस
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट आतिशी मार्लेना के धर्म से जुड़े एक ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया को नोटिस जारी किया है। बीजेपी नेताओं की ओर से दायर शिकायत में सिसोदिया के एक ट्वीट को आधार बनाया गया था, जिस पर आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। ईस्ट दिल्ली में आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर के. महेश ने संबंधित शिकायत पर 'आप नेता को यह नोटिस जारी किया। इसमें सिसोदिया को 8 मई यानी बुधवार शाम 5 बजे तक अपना जवाब देने के लिए कहा गया है।
No comments