Breaking News

सुबह तक खालसा कॉलेज में जमा हुई ईवीएम

- अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम बीकानेर भेजी
- 23 मई को होगी मतगणना
- ईवीएम रखकर कमरों को सील किया, 24 घंटे वेब कैमरों से निगरानी
- केन्द्रीय बल, आरएसी के जवान तैनात किए
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है। आज सुबह तक सभी पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम जमा करवा दी थी। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम सुबह खालसा कॉलेज में पहुंचने के बाद यहां से इन ईवीएम मशीनों को बीकानेर भेज दिया है क्योंकि यह विधानसभा क्षेत्र बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में आता है। निर्वाचन विभाग के आदेश पर ईवीएम को खालसा कॉलेज के कमरों में रखकर सील कर दिया गया है। 24 घंटे सभी कमरे वेब कैमरों की निगरानी में रहेंगे। खालसा कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने केन्द्रीय बल और आरएसी के जवानों को तैनात कर दिया है। सुरक्षा इतनी कड़ी है कि अब परिंदा भी पर नहीं मार सकता। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गत दिवस मतदान समाप्ति के बाद खालसा कॉलेज का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। खालसा कॉलेज में 23 मई को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। इस बार श्रीगंगागनर लोकसभा क्षेत्र में 74.41 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ है, जो पिछली बार से अधिक है। हालांकि हर बार मतदाताओं की संख्या बढ़ती है। इस बार मतदान को लेकर विशेषकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। सीमा क्षेत्र के गांवों में लोगों ने जबरदस्त वोटिंग की। जिला प्रशासन ने अब मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज परशुराम जयंती के अवकाश के बावजूद चुनाव डयूटी में लगे अधिकारी सजगता से काम करते रहे।
25 कमरों में सील की गई है ईवीएम
खालसा कॉलेज के 25 कमरों में ईवीएम को सुरक्षित रखवाकर सील कर दिया गया है। गेलरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस तैनात की गई है। यहां 25 हथियारबंद अधिकारी अपने जवानों के साथ ईवीएम की सुरक्षा के लिए आए हुए हैं। इन सभी 25 कमरों की बिजली सप्लाई काट दी गई है। ताकि शॉर्ट सर्किट की आशंका ही न रहे। खालसा कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों को बंद करवाकर जिला निर्वाचन विभाग ने अपने सीसीटीवी कैमरों की नई व्यवस्था करवाई है ताकि चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके। खालसा कॉलेज व स्कूल परिसर क बाहर तक पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी और लगातार जवान यहां गश्त भी करते रहेंगे। इसके अलावा खालसा कॉलेज परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। बड़ी लाइट्स लगाई गई हैं।


No comments