भादरा पुलिस ने पकड़ा गौवंश से भरा कैंटर
- कैंटर जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार
हनुमानगढ़। जिले के भादरा पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को गौवंश की तस्करी का मामला सामने आया। पुलिस ने सूचना के आधार पर गौवंश से भरा कैंटर पकड़ा। इसमें लदे गौवंश को मुक्त करवाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार आज सुबह भाडी गांव में कैंटर को रोककर उसकी तलाशी ली। कैंटर में बैल, बछड़़े सहित 10 गौवंश लदे हुए थे। इन्हें मुक्त करवाते हुए कैंटर में सवार सुभाष पुत्र हंसराम निवासी ललाना बास गोगामेड़ी और दिलावर पुत्र रामप्रताप जाट निवासी बड़ बिराना को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी गौवंश बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दोनों आरोपियोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनसे पूछताछ की जा रही है।
हनुमानगढ़। जिले के भादरा पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को गौवंश की तस्करी का मामला सामने आया। पुलिस ने सूचना के आधार पर गौवंश से भरा कैंटर पकड़ा। इसमें लदे गौवंश को मुक्त करवाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार आज सुबह भाडी गांव में कैंटर को रोककर उसकी तलाशी ली। कैंटर में बैल, बछड़़े सहित 10 गौवंश लदे हुए थे। इन्हें मुक्त करवाते हुए कैंटर में सवार सुभाष पुत्र हंसराम निवासी ललाना बास गोगामेड़ी और दिलावर पुत्र रामप्रताप जाट निवासी बड़ बिराना को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी गौवंश बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दोनों आरोपियोंं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनसे पूछताछ की जा रही है।
No comments