बीच मैदान पर कोहली ने लगाई पंत की क्लास
नई दिल्ली। विराट कोहली के गुस्से से हर कोई वाकिफ है. आईपीएल सीजन 12 में इस बार फैंस को विराट कोहली के गुस्से का नया रूप देखने को मिला. ये तब हुआ जब विराट कोहली, दिल्ली कैपिटल के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे और इशांत शर्मा की गेंद पर रिषभ पंत ने स्टंप के पीछे उनका कैच पकड़ कर अपील कर दी. दरअसल हुआ कुछ ऐसा की आईपीएल सीजन-12 के 46वां मैच क्रष्टक्च 1ह्य ष्ठष्ट के बीच खेला जा रहा था. दिल्ली से मिले 187 रनों का पीछा करते वक्त कोहली और पार्थिव अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच का 5वां ओवर डालने आए इशांत शर्मा की दूसरी गेंद विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेते हुए रिषभ पंत के हाथ में चली गई जिसके बाद उन्होंने आउट की अपील कर दी.
No comments