Breaking News

वंदेभारत एक्सप्रेस: यात्रियों की 'अजीब शिकायतों से परेशान कर्मचारी

नई दिल्ली। कुंभ के बाद भी देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं है। यह ट्रेन अक्सर पत्थरबाजों का भी शिकार होती है। इसके अलावा कई और चुनौतियां भी हैं जिनसे ट्रेन के कर्मचारी परेशान हो जाते हैं। दरअसल ट्रेन में ऑटोमैटिक डोर हैं जो निश्चित समय में बंद हो जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को छोडऩे आए लोग कई बार कोच के अंदर ही फंस जाते हैं और अगले स्टेशन तक जाना पड़ता है। लोग बार-बार एसी का तापमान बदलने के लिए भी शिकायत करते रहते हैं जो कि कर्मचारियों के लिए परेशानी की वजह बन गई है। ट्रेन में रिव्यू के लिए सफर कर रही इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की टीम के इंजिनयर एस श्रीनिवास ने कहा, 'लोगों की शिकायत है कि शताब्दी की तरह सीट पूरी तरह झुकती क्यों नहीं है एग्जिक्यूटिव क्लास में सीट आगे की तरफ की जा सकती हैं और इन्हें घुमाया जा सकता है। लेकिन उतना ही जिससे पीछे वाले यात्री को दिक्कत न हो। पायदान थोड़ा ही मूव करता है लेकिन कई बार लोग इसे जोर से झटका देकर तोड़ देते हैं।

No comments