Breaking News

शराब के नशे में धुत्त सिपाही, चुनाव उडऩ दस्ते से भिड़ा

एसपी ने किया लाइन हाजिर
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इलाके में नाकाबंदी कर रहे  उडऩ दस्ते से शराब के नशे में धुत्त एक सिपाही भिड़ गया। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में दखल देकर मामला शांत करवाया। सिपाही की हरकत के बारे में पता चलने पर पुलिस कप्तान ने कड़ा रूख अपनाते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
जानकारी के अनुसार घड़साना पुलिस थाना में नियुक्त सिपाही सरजीत बावरी 2 मई को अपनी निजी कार से घड़साना के मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान रास्ते में चुनाव के उडऩ दस्ता ने उसकी कार रूकवा ली और तलाशी देने की बात कही, तो सिपाही उनसे उलझ गया।
बताया जाता है कि वह शराब के नशे में था। उसने कार की तलाशी देने से इंकार कर दिया। ऐसे में उडऩ दस्ते के अधिकारियों से उसकी बहस हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। पुलिस अधिकारियों ने सिपाही सरजीत बावरी की हरकत में बारे में पुलिस कप्तान को रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही सरजीत बावरी को तुरंत पुलिस लाइन में आमद करने के आदेश जारी किए। सिपाही ने लाइन में आमद करवा दी है।
उधर घड़साना से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही करीब दस महीने से घड़साना थाना में नियुक्त था। उसे 2 मई को ही रिलीव कर दिया गया था।

No comments