सेना के सीओ की मौत, चालक व गनमैन घायल
श्रीगंगानगर से बठिण्डा जा रहे थे सेना के अफसर
श्रीगंगानगर/मुक्तसर। पंजाब के मुक्तसर जिले में गिदड़बाहा पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में सेना के सीओ की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में चालक व गनमैन घायल हो गये। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर के मिल्ट्री अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गिदड़बाहा पुलिस थाना में नियुक्त एएसआई रोशनलाल ने बताया कि हाइवे पर गांव थेड़ी के निकट बीती रात करीब साढ़े दस बजे सेना की सफारी गाड़ी व स्विफ्ट कार में टक्कर होने के बाद सफारी गाड़ी पेड़ से जा टकराई। हादसे में सफारी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में आगे वाली सीट पर बैठे 44 वर्षीय प्रीत ङ्क्षसह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मकान नम्बर 674, पापट बी, सेक्टर नम्बर 22 गुडग़ांव हरियाणा की मौत हो गई। वह श्रीगंगानगर साधुवाली कैंटर में सीओ के पद पर नियुक्त थे। हादसे में गाड़ी का चालक जी मधु व गनमैन मधु जीएस घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बीती रात मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव व घायलों को सरकारी अस्पताल में भिजवाया। सूचना मिलने पर सेना के अधिकारी भी वहां पहुंच गये थे। ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक व गनमैन को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया।
एएसआई के अनुसार आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सीओ प्रीत सिंह का शव सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है। सेना के अधिकारी शव को लेकर बठिण्डा रवाना हो गये। वहां से दिल्ली और फिर उनके घर शव को लेकर जायेंगे।
सैन्य अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि सीओ प्रीत सिंह श्रीगंगानगर साधुवाली कैंट से ड्यूटी के सिलसिले में बठिण्डा जा रहे थे। वह मलोट से बठिण्डा जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। सेना की सफारी गाड़ी में टक्कर होने से सामने से आ रही स्विफ्ट कार का एक टायर क्षतिग्रस्त हुआ है। उसमें सवार लोगों को चोटें नहीं आई।
श्रीगंगानगर/मुक्तसर। पंजाब के मुक्तसर जिले में गिदड़बाहा पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में सेना के सीओ की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में चालक व गनमैन घायल हो गये। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर के मिल्ट्री अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गिदड़बाहा पुलिस थाना में नियुक्त एएसआई रोशनलाल ने बताया कि हाइवे पर गांव थेड़ी के निकट बीती रात करीब साढ़े दस बजे सेना की सफारी गाड़ी व स्विफ्ट कार में टक्कर होने के बाद सफारी गाड़ी पेड़ से जा टकराई। हादसे में सफारी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में आगे वाली सीट पर बैठे 44 वर्षीय प्रीत ङ्क्षसह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मकान नम्बर 674, पापट बी, सेक्टर नम्बर 22 गुडग़ांव हरियाणा की मौत हो गई। वह श्रीगंगानगर साधुवाली कैंटर में सीओ के पद पर नियुक्त थे। हादसे में गाड़ी का चालक जी मधु व गनमैन मधु जीएस घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बीती रात मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव व घायलों को सरकारी अस्पताल में भिजवाया। सूचना मिलने पर सेना के अधिकारी भी वहां पहुंच गये थे। ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक व गनमैन को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया।
एएसआई के अनुसार आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सीओ प्रीत सिंह का शव सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है। सेना के अधिकारी शव को लेकर बठिण्डा रवाना हो गये। वहां से दिल्ली और फिर उनके घर शव को लेकर जायेंगे।
सैन्य अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि सीओ प्रीत सिंह श्रीगंगानगर साधुवाली कैंट से ड्यूटी के सिलसिले में बठिण्डा जा रहे थे। वह मलोट से बठिण्डा जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। सेना की सफारी गाड़ी में टक्कर होने से सामने से आ रही स्विफ्ट कार का एक टायर क्षतिग्रस्त हुआ है। उसमें सवार लोगों को चोटें नहीं आई।
No comments