खरीद के बाद उठाव पर जोर
श्रीगंगानगर। गंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में एफसीआई की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहंूं की खरीद जारी है। खरीद के साथ-साथ एफसीआई का उठाव पर भी जोर है।
नई धानमंडी में मंगलवार को दोपहर बाद एफसीआई की ओर से गेहूं खरीद की जाएगी। क्यूआई गोपीकिशन मारू ने बताया कि दो दिन के अवकाश के बाद आज दोपहर बाद खरीद की जाएगी।
अब तक खरीद न होने से उठाव पर जोर रहा। पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में कट्टों का उठाव करवाया गया है। लगातार खरीद होने से कट्टों में गेहूं भराई का क्रम जारी है। इसी के चलते उठाव व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है ताकि खरीद प्रभावित ना हो।
नई धानमंडी में मंगलवार को दोपहर बाद एफसीआई की ओर से गेहूं खरीद की जाएगी। क्यूआई गोपीकिशन मारू ने बताया कि दो दिन के अवकाश के बाद आज दोपहर बाद खरीद की जाएगी।
अब तक खरीद न होने से उठाव पर जोर रहा। पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में कट्टों का उठाव करवाया गया है। लगातार खरीद होने से कट्टों में गेहूं भराई का क्रम जारी है। इसी के चलते उठाव व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है ताकि खरीद प्रभावित ना हो।
No comments