Breaking News

सिडनी में गिरफ्तार हुए संत स्वामी आनंद गिरि

-दो महिलाओं से मारपीट का आरोप
सिडनी। प्रयागराज के निरंजनी अखाड़े से जुड़े संत स्वामी आनंद गिरि को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में महिलाओं के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 38 वर्षीय संत स्वामी आनंद गिरि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य हैं और देश विदेश में योग सिखाने का काम करते हैं. महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला 2016 का है. उन्होंने कहा कि मामला मारपीट का नहीं, बल्कि साधु-संतों के पीठ थपथपा कर आशीर्वाद देने को विदेशी महिलाओं ने गलत तरीके से ले लिया और मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट जैसा कुछ भी नहीं है. आनंद गिरि को रविवार दोपहर 12.35 बजे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आनंद गिरी को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

No comments