मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को जेल भेजा
श्रीगंगानगर। मोटरसाइकिल चोरी प्रकरण के आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार परिवादी सुभाषचंद पुत्र दौलतराम निवासी 15 जैड ने 2 मई को पुलिस थाना पुरानी आबादी में अपने मोटरसाइकिल (आरजे एसएक्स-7637) चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच से प्रकरण केे आरोपी टीटू उर्फ गाचा पुत्र बलेदव मेहरा निवासी वार्ड नंबर 8 और कर्मसिंह पुत्र गौरासिंह निवासी सहजीपुरा हनुमानगढ़ को तीन पुली पर मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया तो उन्हें 17 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
No comments