Breaking News

बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो निफ्टी में हो सकती है बड़ी गिरावट: रिपोर्ट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं। इन चुनाव में अगर केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार नहीं बनती है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 15 फीसदी तक गिर जाएगा। स्विट्जरलैंड की ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। यूबीएस ने सर्वेक्षणों और उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व राजस्थान में अपने दौरों के आधार पर कहा है कि इन चुनाव में किसी के पक्ष में लहर नहीं दिखी। 2014 की तुलना में चुनावी गतिविधियां सुस्त थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि गैर-राजग सरकार बनती है तो निफ्टी 10 से 15 फीसदी नीचे आएगा। वहीं राजग के 250 से कम सीटें जीतने पर निकट भविष्य में सरकार बनने तक उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक यदि राजग 250 से अधिक सीटें जीतता है तो निफ्टी पांच फीसदी चढ़कर अपने हालिया उच्चस्तर पर पहुंच सकता है।

No comments