विश्व के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर हेलिकॉप्टर से पहुंचाई गई ईवीएम
हिमाचल। प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में चुनाव करवाना आयोग के लिए चुनौतीपूर्ण है। दुर्गम क्षेत्रों के पोलिंग पार्टियां और ईवीएम मशीनें मतदान से चार दिन पहले ही भेजी जा रही हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग के लिए हेलीकॉप्टर के जरिये ईवीएम पहुंचाई गईं। लाहौल को स्पीति घाटी से जोडऩे वाले 14 हजार फीट ऊंचे कुंजुम दर्रे पर बर्फबारी की वजह से आयोग ने टशीगंग समेत स्पीति के 30 मतदान केंद्रों के लिए हेलीकॉप्टर से ईवीएम पहुंचाईं। गुरुवार को ईवीएम लेकर लाहौल के स्टिंगरी हेलीपैड से दो हेलीकॉप्टरों काजा के लिए रवाना किए गए हैं। गौरतलब है कि 15256 फुट की ऊंचाई पर दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग समेत पूरे हिमाचल में 19 मई को वोट डाले जाएंगे। टशीगंग में न्यूनतम पारा अब भी शून्य से नीचे चल रहा है।
No comments