Breaking News

खरीद के बाद एफसीआई ने लगाया उठाव पर जोर

- अवकाश के बावजूद मंडी में दिनभर हुआ उठाव
श्रीगंगानगर। नई धानमंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद सुचारु तरीके से जारी है। इस बार एफसीआई की ओर से गेहूं खरीद व्यवस्थित तरीके से की जा रही है, जिससे अभी तक विवाद जैसी स्थिति नहीं बनी है। खरीद के साथ-साथ एफसीआई का नियमित उठाव पर भी जोर है। रविवार को अवकाश होने के बावजूद मंडी से कट्टों का उठाव हुआ।
एफसीआई के क्यूआई गोपीकिशन मारु ने बताया कि नई धानमंडी में अब तक किसानों से 26 हजार 300 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हो चुकी है। इस खरीद में से 14 हजार 800 मैट्रिक टन गेहूं का उठाव करवा दिया गया है। खरीद पेटे किसानों को सात करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि खरीद के साथ-साथ एफसीआई नियमित उठाव पर ध्यान दे रही है। सामान्य दिनों की तरह रविवार को अवकाश होने के बावजूद मंडी से कट्टों का उठाव जारी रहा। दिनभर 100 ट्रॉलियों और 24 ट्रकों की मदद से कट्टे गोदामों में भिजवाए गए। आज शाम तक 40 हजार कट्टों का उठाव होने की संभावना व्यक्त करते हुए क्यूआई ने बताया कि उठाव जितना जल्दी होगा, किसान उतना अधिक माल ला सकेंगे।


No comments