Breaking News

ट्रांसफार्मर में भिड़ा नगरपरिषद का काउकेचर वाहन

- ताराचंद वाटिका के पास आज सुबह हुई घटना
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी में ताराचंद वाटिका के पास सुबह करीब 8 बजे नगरपरिषद का काउकेचर वाहन एक विद्युत ट्रांसफार्मर से टकरा गया। वाहन के ट्रांसफार्मर के फ्यूज पैनल से टकराते ही धमाके के साथ विद्युत लाइनों से चिंगारियां निकलने लगीं। गनीमत रही कि वाहन चालक को करंट नहीं लगा।
इस घटना के बाद ताराचंद वाटिका के आसपास के इलाके में काफी देर तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। कनिष्ठ अभियंता अरूण यादव ने बताया कि ताराचंद वाटिका के पास लगे ट्रंासफार्मर से नगरपरिषद का पशु पकडऩे वाला वाहन भिड़ गया था, जिससे फ्यूज उड़ गये। कुछ देर बाद फ्यूज व लाइनों की मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगरपरिषद का वाहन पंचमुखी हनुमान मन्दिर की ओर से आते हुए मुडऩे लगा तो दूसरी ओर से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई। गनीमत रही कि बिजली के नंगे तारों से भिडऩे के बावजूद वाहन में करंट नहीं फैला और चालक सुरक्षित बच गया।


No comments