गिट्टी फैक्ट्री के गूणे में लगी आग
श्रीगंगानगर। उद्योग विहार स्थित गिट्टी बनाने की फैक्ट्री में भण्डारित किए गूणे में बुधवार दोपहर आग लग गई। आग लगने की सूचना तुरंत ही अग्पिशमन विभाग व विद्युत निगम को दी गई।
कुछ ही देर में विद्युत निगम की ओर से रीको एरिया की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन दल मौके पर नहीं पहुंचा था।
कुछ ही देर में विद्युत निगम की ओर से रीको एरिया की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन दल मौके पर नहीं पहुंचा था।
No comments