युवती से पर्स झपटा, लोगों ने युवक को दबोचा
श्रीगंगानगर। वार्ड नम्बर 10 में कृष्णा मंदिर के निकट गुरूवार शाम को एक युवक ने पैदल जा रही युवती के हाथ से पर्स झपट लिया। युवती के शोर मचाने पर आसपास खड़े युवकों ने झपटमार युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पत्रकार राजकुमार बजाज की पुत्री गुरूवार शाम को मार्केट से घर की तरफ जा रही थी। कृष्णा मंदिर से थोड़ा आगे पहुंची तो एक युवक ने झपटा मार कर पर्स छीन लिया। वहां पास ही खड़े युवकों ने झपटमार युवक को दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान आशीष आर्य पुत्र वेदप्रकाश आर्य निवासी झांकी वाले मंदिर के पीछे उदाराम चौक पुरानी आबादी के रूप में हुई। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पीडि़त ने रिपोर्ट नहीं दी। ऐसे में युवक को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पत्रकार राजकुमार बजाज की पुत्री गुरूवार शाम को मार्केट से घर की तरफ जा रही थी। कृष्णा मंदिर से थोड़ा आगे पहुंची तो एक युवक ने झपटा मार कर पर्स छीन लिया। वहां पास ही खड़े युवकों ने झपटमार युवक को दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान आशीष आर्य पुत्र वेदप्रकाश आर्य निवासी झांकी वाले मंदिर के पीछे उदाराम चौक पुरानी आबादी के रूप में हुई। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पीडि़त ने रिपोर्ट नहीं दी। ऐसे में युवक को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।
No comments