सेना के फर्जी दस्तावेज बना कर रहे थे शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। भारतीय सेना के फर्जी दस्तावेजों के सहारे शराब की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को अंग्रेजी शराब के कैंटर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब से भरी 900 पेटियों के साथ एक टैंकर बरामद किया। चोरी छिपे यह शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। दोनों आरोपियों के पास से लुधियाना, कानपुर और सिलीगुड़ी कैंट के फर्जी अथारिटी लेटर भी मिले। शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करते हुए एसपी आस्था मोदी ने रविवार को बताया कि शनिवार को अपराध शाखा-एक के प्रभारी मनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम थाना सदर के क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान चिडिय़ा घर के नजदीक शाहाबाद की तरफ से आ रहे एक कैंटर को रोका गया। जब इस कैंटर की तलाशी ली गई तो उसके भीतर अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरी 900 पेटी शराब मिली। पूछताछ के दौरान कैंटर चालक संजय निवासी इंदासर जिला राजगढ़, राजस्थान और हिसार के गांव मंगल पुठ्ठी निवासी संजय कुमार उर्फ संजू ने बताया कि यह शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी।
No comments