Breaking News

बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेटर्स असोसिएशन को पंजीकरण के लिए भेजा

नई दिल्ली। काफी दिनों से अस्तित्व में आने का इंतजार कर रहा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का खिलाडिय़ों का संघ अगले दो से तीन सप्ताह में अस्तित्व में जाएगा और इसका नाम इंडियन क्रिकेटर्स असोसिएशन होगा। इस नाम को पहले ही पंजीकरण के लिए भेजा जा चुका है और बोर्ड की अगली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले यह अपने अस्तित्व में होगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर चीजें प्रक्रिया में थीं और कुछ ही सप्ताह में भारतीय क्रिकेट खिलाडिय़ों का अपना एक संघ होगा जो उनके अधिकारों की बात करेगा। इसका गठन लोढ़ा समिति की सिफारिशों में था। अधिकारी ने कहा, 'इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन इसका नाम है और इसे पंजीकरण के लिए भेजा जा चुका है। एक बार यह हो जाए, इसके बाद बाकी की सारी प्रक्रिया हो जाएगी।

No comments