Breaking News

120 सेकंड में बिक गए आईपीएल फाइनल के टिकट, उठ रहे सवाल

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के फाइनल के टिकट महज 120 सेकंड यानी 2 मिनट में बिक गए हैं। यह फैंस के बीच इस लीग में दिलचस्पी तो बयां करता ही है, साथ ही इससे पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सवाल उठते हैं। दरअसल, बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टिकटों की बिक्री ओपन की। वह भी बिना किसी नोटिस के, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इसके बावजूद कुछ सेकंडों में सारे टिकट बिक गए। इस बारे में हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के कार्यकारी समिति के एक सदस्य ने सवाल उठाते हुए कहा, 'फाइनल के सभी टिकट मिनटों में कैसे बिक सकते हैं यह काफी चौंकाने वाला है और बीसीसीआई को फाइनल देखने की चाह रखने वाले प्रशंसकों को वंचित करने का जवाब देना होगा। रोचक बात यह है कि जब तक टिकटों के बारे में पता चलता तब तक सारे टिकट बिक चुके थे।

No comments