7 करोड़ किसानों के खाते में भी आएंगे दो-दो हजार रुपये
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया लगभग खत्म हो गई है. लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता हटाने की घोषणा 27 मई को हो सकती है. इसके बाद विकास की स्कीम और सरकारी लाभ देने वाली योजनाएं सामान्य रूप से चलनी शुरू हो जाएंगी. मोदी सरकार की गेमचेंजर स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इन्हीं में से एक है. आचार संहिता खत्म होते ही तकनीकी रूप से वे किसान भी इस स्कीम के तहत पैसा पाने के हकदार हो जाएंगे जिन्होंने 10 मार्च से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था. ऐसे सवा सात करोड़ किसानों के लिए ये खुश होने का वक्त है. देश के 4.76 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. नरेंद्र मोदी के दोबारा सत्ता में आने का किसानों को यह फायदा है कि यह स्कीम चलती रहेगी.
No comments