Breaking News

पुलिस ने 6 किलो चरस और 413 ग्राम अफीम समेत दो धरे, दो फरार

 
हिमाचल। प्रदेश के मंडी जिले के पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के तहत टीम ने नाकाबंदी के दौरान एनएच पर गलू में एक कार से भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने 6 किलो 324 ग्राम चरस और 413 ग्राम अफीम पकड़ी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो फरार हो गए हैं। ऑल्टो कार एचपी 01सी- 0612 मंडी की तरफ से आ रही थी जिसे थाना प्रभारी ने तलाशी के लिए रोका। रुकने का इशारा करने पर चालक घबरा गया तथा गाड़ी का भी कोई दस्तावेज पेश न कर सका। तलाशी लेने पर कार से नशे की खेप बरामद हुई।  आरोपियों की पहचान तुले सिंह पुत्र प्रेम सिंह गांव बनाल डाकघर पलाहच तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। इस कार के एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी चल रही थी जो इसे एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने इस गाड़ी को भी रोका तो वह भाग निकले जिन्हें चौंतड़ा में जाकर दबोचा गया। इस दौरान दो आरोपी भाग निकले व एक को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी की पहचान सतीश सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी धानपटन डाकघर मतलाहर तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। फरार आरोपी जिला कुल्लू के बंजार के हैं। जोगिंद्रनगर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर संदीप शर्मा, एएसआई पवन कुमार, एचसी मनवीर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र सिंह और दीवान चंद की टीम ने यह कार्रवाई की है।

No comments