Breaking News

मुलायम सिंह यादव के रास्ते में मिला हैड ग्रेनेड, भरने जा रहे थे नामांकन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनावों के लिए आज मैनपुरी में अपना नामांकन भरने जा रहे थे। इसी दौरान थाना दन्नाहार इलाके में एनएच- दो पर हैड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। यह हैंड ग्रेनेड ग्रामीणों को नजर आने के बाद प्रशासन को जानकारी दी। प्रशासन ने मुलायम सिंह यादव का काफिले को दूसरे रास्ते से निकलवाने की व्यवस्था करवाई । आपको बताते जाए कि मुलायम सिंह यादव आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वे सैफई से चलकर सपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां नामांकन की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद वे 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचना था लेकिन यह घटना के बाद नामांकन कार्य में देरी हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वे फिर सपा कार्यालय पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेजप्रताप यादव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहेंगे। इस पहले मुलायम सिंह यादव के नामांकन भरने जाने से पहले उनके भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने उनसे मुलाकात की। शिवपाल उनके नामांकन के समय मौजूद नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि शिवपाल इस बार फिरोजाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं, उनका मुकाबला अपने ही भतीजे अक्षय यादव से हैं।

No comments