Breaking News

राजस्थान में प्रथम चरण के नामांकन कल से भरे जाएंगे

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 सीटों पर चुनाव होंगे। ये चुनाव 29 अप्रेल को होने जा रहे हैं। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। लेकिन इन तैरह सीटों में से कांग्रेस ने चार और भाजपा ने दो प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाए हैं। इनके नाम तय करने के लिए काफी मंथन किया जा रहा है। यह माना जा रहा है दो अप्रेल को दिल्ली कांग्रेस चयन समिति के बैठक के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम आ सकते हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने उन बातों पर विराम लगा दिया है कि जिसमें यह बात निकल कर आ रही थी कि कुछ मंत्रियों को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है। पायलट ने बताया कि कोई मंत्री चुनाव नहीं लड़ेगा।

No comments