भाई को फोन पर बताया साले से मिलकर आता हूं..
- देर रात इंटरसिटी से कटा
जोधपुर। बनाड़ केंट स्टेशन पर सोमवार की देर रात एक युवक रेल की चपेट में आया गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह पावटा स्थित सेटेलाइट अस्पताल में संविदा पर कार्यरत था। मौत से पहले उसने अपने भाई को फोन पर साले से मिलने का आकर कहना बताया था। पुलिस ने पहचान के बाद आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा। मर्ग की कार्रवाई की गई।
रेलवे थानाधिकारी रविंद्र बोथरा ने बताया कि बनाड़ केंट स्टेशन के नजदीक देर रात सूचना मिली कि एक युवक रेल से कटा है। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान नांदड़ी रोड स्थित लक्ष्मण नगर बी- 84/122 निवासी निर्मल सांखला पुत्र युधिष्ठर सांखला के रूप में की गई। उसकी बाइक भी रेल पटरियों के पास में पड़ी मिली। बताया गया कि उसने रात में अपने बड़े भाई को फोन पर साले से मिलकर आने की बात कही थी। वह इंटरसिटी रेल की चपेट में आया गया था।
वह पावटा स्थित सेटेलाइट अस्पताल में बतौर संविदाकर्मी था। उसने आत्महत्या की या फिर रेल की चपेट में आने से मरा इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पत्नी भी ससुराल में ही बताई जाती है।
जोधपुर। बनाड़ केंट स्टेशन पर सोमवार की देर रात एक युवक रेल की चपेट में आया गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह पावटा स्थित सेटेलाइट अस्पताल में संविदा पर कार्यरत था। मौत से पहले उसने अपने भाई को फोन पर साले से मिलने का आकर कहना बताया था। पुलिस ने पहचान के बाद आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा। मर्ग की कार्रवाई की गई।
रेलवे थानाधिकारी रविंद्र बोथरा ने बताया कि बनाड़ केंट स्टेशन के नजदीक देर रात सूचना मिली कि एक युवक रेल से कटा है। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान नांदड़ी रोड स्थित लक्ष्मण नगर बी- 84/122 निवासी निर्मल सांखला पुत्र युधिष्ठर सांखला के रूप में की गई। उसकी बाइक भी रेल पटरियों के पास में पड़ी मिली। बताया गया कि उसने रात में अपने बड़े भाई को फोन पर साले से मिलकर आने की बात कही थी। वह इंटरसिटी रेल की चपेट में आया गया था।
वह पावटा स्थित सेटेलाइट अस्पताल में बतौर संविदाकर्मी था। उसने आत्महत्या की या फिर रेल की चपेट में आने से मरा इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पत्नी भी ससुराल में ही बताई जाती है।
No comments